Home Dard Shayari Top 5 best Dard Shayari- दर्द शायरी

Top 5 best Dard Shayari- दर्द शायरी

0

Top best Dard Shayari- दर्द शायरी

न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा उतना गुनहगार हो गए.

तकलीफ खुद ही कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गयी..!!

दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!!

लोग कभी हज़ारो वादे किया करते है
किसी को पाने के लिए ..
तो कभी एक बहाना ही काफी होता है
किसी को छोड़ जाने के लिए..

बंजर नहीं हूँ मैं ,मुझमे बहुत सी नमी है..
दर्द बयां नहीं करते, बस मुझमे यही कमी है..!!

भगवान ने बड़ी अजीब ये प्यार का रिश्ता बनाया है..
सबसे ज्यादा उसी को रुलाया, जिसने ईमानदारी से निभाया है..!!

वो मेरी तन्हाइयों का हिसाब क्या देगी, जो खुद ही सवाल है वो जवाब क्या देगी..

काश बनाने वाले ने थोड़ी
होशियारी दिखाई होती,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत
ज्यादे बनाई होती…!!

लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो..
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते हो…!!

कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ ।।

Dard Shayari- दर्द शायरी

शिकायत है उन्हें की हमें मोहब्बत
करना नहीं आता..
शिकवा तो इस दिल को भी है पर इसे
शिकायत करना नहीं आता..!!

कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता..
ये तो अपनी अपनी समझ की बात है साहब,
कोई कोरा कागज़ समझ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता..!!

सोचो हम अपनी ही बनाई दुनिया में कितना डरते है,
नफरत खुलेयाम और प्यार के करते है..!!

मै अक्सर उदास लोगों को हंसा देता हूँ,
क्योंकि मुझसे मुझ जैसे लोग देखे नहीं जाते.

याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फ़ाज़…
जी सको तो जी लेना … वरना मर जाओ … तो बेहतर है…

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेफ़वा को,
दिल से आवाज़ आई, मोहब्बत हो जाये उसे भी !!

नफरत खुलकर और
मोहब्बत छिपकर करते है…
हम अपनी ही बनायीं दुनिया से
कितना डरते हैं..!!

तेरे पाँव के निशानों को चूमता चल रहा हूँ,
मंजिल ना सही रास्ता देखकर मुस्कुराए जा रहा हूँ.

कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ कि
खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद.

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं..
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में..

हमको अब हसरत नहीं रही किसी को पाने की…
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here