Home Application PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप- Android के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप

PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप- Android के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप

0
PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप- Android के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप
इंटरनेट की दुनिया फोटो एडिटिंग एप्स से भरी हुई है लेकिन उनमें से कुछ ही अच्छे फोटो एडिटिंग एप हैं। इस लेख में हम बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जानेंगे। आजकल स्मार्टफोन के कैमरे काफी एडवांस हो गए हैं, जिसकी मदद से हम बहुत अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। अगर हम फोटो को क्लिक करके एडिट करते हैं तो उन्हें चार चांद मिलते हैं। फोटो एडिटर सभी स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप से दिया जाता है लेकिन हम सभी जानते हैं कि हम उन फोटो एडिटर के साथ अपनी तस्वीरों में ज्यादा एडिट नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनमें बहुत कम फीचर दिए गए हैं।

PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप

अगर आप फोटो एडिटिंग एप चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित होगा। इस लेख में हम 05 फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में जानेंगे, साथ ही इन एप्लिकेशन की विशेषताओं के बारे में जानेंगे ताकि आप बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप का चुनाव कर सकें। फोटो कला फोटो एडिटिंग की दुनिया में PicsArt की अपनी एक अलग पहचान है। फोटो एडिट करने के लिए Pics Art सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। पिक्स आर्ट की मदद से आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। Pics Art में वो सारे फीचर दिए गए हैं जिनकी मदद से आप कमाल के फोटो को एडिट कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन से आप फोटो एडिट करने के अलावा वीडियो एडिट भी कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन फ्री और प्रीमियम दोनों में उपलब्ध है। प्रीमियम वर्जन में आपको कई एडवांस लेवल के फीचर देखने को मिलेंगे और आपको कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। प्ले स्टोर से 500 मिलियन से अधिक लोगों ने इस एप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल किया है और यह 30 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। Picsart Android उपयोगकर्ताओं और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

PicsArt प्रमुख विशेषताएं

Pics Art में वो सारे टूल्स किए गए हैं जो सभी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में होते हैं। इन सबके अलावा और भी बहुत सी विशेषताएँ हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है। Filter:– इसमें आपको कई फिल्टर देखने को मिलेंगे साथ ही ट्रेंडिंग फोटो इफेक्ट भी दिए गए हैं जो आपकी फोटो में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। Background Remover:- इस एप्लिकेशन की मदद से आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। Remove Object:- आप अपने फोटो से कई अवांछित लोगों या किसी वस्तु को हटा सकते हैं। Free Images:– इसमें आपको कई फ्री इमेज देखने को मिलेंगी जिनका इस्तेमाल आप फोटो एडिट करते समय कर सकते हैं। Text with 200+Fonts:– इसमें आपको दो सौ से ज्यादा Fonts दिए गए हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी फोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। Beauty Tool:– इस टूल की मदद से आप अपने फोटो के बालों का रंग बदल सकते हैं, मेकअप कर सकते हैं, ब्यूटी इफेक्ट जोड़ सकते हैं। Beauty Tool:– आप अपनी फोटो में डबल एक्सपोजर इफेक्ट बना सकते हैं। Blur Background:– आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को ब्लॉक भी कर सकते हैं। Stickers:- आप अपनी फोटो में कई तरह के स्टिकर्स लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 60 मिलियन से भी ज्यादा स्टिकर्स देखने को मिलेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने खुद के स्टिकर्स भी बना सकते हैं। Effects:– इसमें आपको कई अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग आप अपनी तस्वीरों में कर सकते हैं। Drawing Tool:- इस एप्लीकेशन में ड्रॉइंग टूल्स की मदद से आप आर्ट और इलस्ट्रेशन बना सकते हैं। इन सबके अलावा आपको वीडियो एडिटिंग फीचर भी दिए गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here