Home Application What is Toon App | How to make your cartoon photo हिंदी में

What is Toon App | How to make your cartoon photo हिंदी में

0
What is Toon App | How to make your cartoon photo हिंदी में
What is Toon App || How to make your cartoon photo हिंदी में || नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज के लेख में हम चर्चा करने जा रहे हैं कि टून ऐप क्या है और इसकी मदद से अपनी सामान्य फोटो को कार्टून फोटो में कैसे बदलें।

What is Toon App

तून ऐप के माध्यम से हम बहुत आसानी से किसी भी फोटो को कार्टून के रूप में बना सकते हैं, यानी एक क्लिक में अपनी ओरिजिनल फोटो को कार्टून फॉर्म में बदल सकते हैं। और आप शेयर भी कर सकते हैं, इसमें और भी कई डिज़ाइन दिए गए हैं, जिससे हम अपने फोटो को आकर्षक और प्रभावशाली बना सकते हैं।

Toon App कैसे डाउनलोड करें

प्ले स्टोर पर जाकर तून ऐप इंस्टॉल करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

📲 What is Google Duo || How it Works हिंदी में  Play Store App :- Download

तून ऐप का इंटरफेस आपको निचे दिखेगा-

What is Toon App || How to make your cartoon photo 

  • ऐप को इंस्टॉल करने के बाद हम इसे ओपन करते हैं, जिसका इंटरफेस दिखाई देता है।
  • इसमें अब हम Continue पर क्लिक करते हैं.
  • जिसके बाद हम इसमें मेम्बरशिप भी ले सकते हैं या ऊपर लेफ्ट साइड में croos के साइन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • जिसके बाद अब हम तून ऐप के होम पेज पर आते हैं।
  • अब आप मोबाइल ऑप्शन के जरिए अपनी फोटो पर क्लिक करके फोटो को एडिट कर सकते हैं।
  • या फिर गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करने से हमारे मोबाइल की गैलरी दिखने लगती है, जिसमें से हम फोटो को सेलेक्ट करते हैं।
  • जिसके बाद अब इसमें हमें बैकग्राउंड कलर और अलग-अलग तरह के फोटो टेम्प्लेट दिए जाते हैं।
  • इनमें से किसी एक को चुनने के बाद ऊपर दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
  • अब हम सेव पर क्लिक करके फोटो को गैलरी में सेव करते हैं।
  • या आप सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।

Cartoonize.net|| How to make your cartoon photo 

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर ओपन करें और गूगल में Cartoonize.net सर्च करें और इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर cartoonize.net वेबसाइट खुल जाएगी। यहां आपको एक अपलोड बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फोटो एडिटर खुल जाएगा और अपलोड बटन बन जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • वह फोटो चुनें जिसे आप कार्टून फोटो बनाना चाहते हैं।
  • अब आपके सामने कई विकल्प आएंगे, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बहुत सारे प्रभाव दिखाई देंगे, उनमें से आप कार्टूनाइज़र इफेक्ट्स पर क्लिक करें। अब आपके सामने
  • विभिन्न प्रकार के कार्टून प्रभाव होंगे, जिनमें से कुछ निःशुल्क हैं। अपनी पसंद के प्रभाव का चयन करें और फोटो को फोन में सेव करने के लिए सेव बटन बार पर क्लिक करें।
निष्कर्ष: आज के लेख में हमने आपको बखूबी बताया है कि “What is Toon App || How to make your cartoon photo हिंदी में “। कार्टून बनाने के लिए तून ऐप सबसे अच्छा है, आप यहां से बहुत अच्छे और आसान तरीके से कार्टून बना सकते हैं, मैं खुद इस ऐप का उपयोग करता हूं। अगर आप अपने फोन पर अनावश्यक ऐप इंस्टॉल करना पसंद नहीं करते हैं, तो हमने इस बारे में वेबसाइट से भी बता दिया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद..!! Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here