Home Inspirational Shayari-प्रेरणादायक शायरी Inspirational Shayari-प्रेरणादायक शायरी

Inspirational Shayari-प्रेरणादायक शायरी

0

Inspirational Shayari-प्रेरणादायक शायरी

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते हैं आप से.

जिन्दगी की राहों में
मुस्कराते रहो हमेशा
उदास दिलों को
हमदर्द तो मिलते हैं
हमसफ़र नहीं …

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती दो पल जी भर के जीलो
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है.

जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे होते है ।
उनके किसमत के पने कभी खाली नहीं होते।

अगर किसी दिन रोना आये, तो कॉल करना मुझे ,
हसाने की गारंटी नही देता हूँ, पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर।

तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता
दुनिआ को जितने का हौशला रखो एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता.

मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना
हकीम बहुत है बाजार में अमीरो के इलाज खातिर

छोटी सी बात पे लोग रूठ जाते हैं
हाथ उनसे अनजाने में छूट जाते है
कहते है बड़ा नाजुक है
अपनेपन का रिश्ता इसमे
हस्ते हस्ते भी दिल टूट जाते हैं..

वक़्त ” और ” समझ ” दोनों एक साथ
खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं
क्यू की अक्सर वक़्त पे समझ नहीं होती
और समझ आने तक वक़्त नहीं रहता

Inspirational Shayari-प्रेरणादायक शायरी
http://www.shayarihub.currentgk.xyz

मै चलता रहा इस तनहा सफ़र में
आते रहे गम के तूफ़ान इस डगर में
फिर भी न डगमगाया मैं इस सफर में
और यही चलता रहा मैं इस तनहा सफ़र में.

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

सूरज की तलाश में, न खो वक्त अपना तू ,
काली रात में तो, जुगनू भी चमकते हैं.

उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो,
उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो ।

भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है…

कभी टूटते हैं, तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों में इन्सान, ज्यादा निखरते हैं.

जैसे ही आप हार मानने की सोचें
उस कारण को याद कर लें
जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए.

डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर
खुद-बा-खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here