WhatsApp Status क्या है? WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status Video डाउनलोड कैसे करें | WhatsApp Status डाउनलोड
आज के इंटरनेट युग में बहुत से लोग सोशल मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें से एक ऐसा ऐप है जिसे बूढ़े से लेकर बच्चे तक इस्तेमाल किया जा सकता है और वो है WhatsApp. यह बहुत ही सरल मैसेंजर ऐप है। जब हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो हम ज्यादातर इसके फंक्शन के बारे में जानते हैं जैसे डीपी लगाना, स्टेटस लगाना आदि। लेकिन दोस्तों अगर हमें किसी का स्टेटस पसंद है तो उसे कैसे सेव करें? इस मैसेंजर ऐप में ऐसी कोई सुविधा नहीं है कि हम अपने साथ किसी का स्टेटस सेव कर सकें। अगर किसी के स्टेटस पर कोई तस्वीर पड़ी है तो हम स्क्रीन कैप्चर कर लेते हैं लेकिन वीडियो को सेव नहीं कर पाते इसलिए आज हम आपको व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
WhatsApp Status क्या है?
व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर ऐप है। WhatsApp Messenger ऐप को जनवरी 2010 में लॉन्च किया गया था जिसके जरिए हम किसी से भी फोटो, वीडियो और लाइव बात कर सकते हैं और 24 फरवरी 2017 को WhatsApp Status को लॉन्च किया गया था। जिस पर हम अपने 30 मिनट के वीडियो को फोटो शेयर करने के साथ-साथ शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी हमें किसी का स्टेटस या फोटो पसंद आता है तो हम स्क्रीनशॉट लेकर फोटो को सेव कर लेते हैं लेकिन वीडियो नहीं कर पाते हैं क्योंकि यह फीचर अभी व्हाट्सएप में नहीं था लेकिन अब हम थर्ड पार्टी एप डाउनलोड कर किसी को भी सेव कर सकते हैं। आप WhatsApp Status को भी बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp Status 24 घंटे तक अपडेट रहता है उसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। इसलिए हम आपको स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
बिना ऐप के WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें और सेव करें
WhatsApp Status को गैलरी में सेव करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरह आप आसानी से अपने पसंदीदा WhatsApp Status को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको उस WhatsApp Status Video या Image को Play करना होगा जिसे आप सेव करना चाहते हैं। ध्यान रहे कि जब आप पूरा वीडियो चलाएंगे तभी वह Video Download होगा और आप उसे सेव कर पाएंगे।
अब आपको अपने मोबाइल का File Manager ओपन करना है। फाइल मैनेजर को ओपन करने के बाद आपको Left Side में तीन लाइन का Icon दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। नीचे इमेज से समझें।
तीन लाइन वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Setting का विकल्प दिखाई देगा। इस स्टेप में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा। इसमें आपको शो हिडन फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑन करना है।
ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को करने के बाद आपको वापस अपने File Manager में आना है। उसके बाद आपको WhatsApp वाला फोल्डर ढूंढ़ना है और उसे ओपन करना है। इसके बाद आपको मीडिया वाले फोल्डर को ओपन करना है।
मीडिया वाले फोल्डर को खोलने के बाद आपको स्टेटस वाला फोल्डर दिखाई देगा। आपकी देखी गई स्थिति इस फ़ोल्डर के अंदर सहेजी गई है।
WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें और सेव करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाकर WhatsApp Status Downloader App को डाउनलोड करना होगा।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
ओपन करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे लेकिन आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके हाल की स्टोरीज पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके सभी WhatsApp Contacts का स्टेटस दिखाई देगा, अगर आप उनमें से किसी के स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो उसका स्टेटस डाउनलोड हो जाएगा।
इसके बाद आपको OK बटन पर क्लिक करना है।
तो इस तरह आप किसी का भी WhatsApp Status Download कर सकते हैं और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
WhatsApp Status कैसे बदलें
अगर आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस बदलना चाहते हैं, तो आपको WhatsApp खोलना होगा।
इसके बाद इसके स्टेटस सेक्शन में जाकर आपके मोबाइल के सभी कॉन्टैक्ट्स का स्टेटस दिखाई देता है।
इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन के नीचे दाईं ओर एक पेंसिल और एक कैमरा आइकन दिखाई देगा।
अगर आप अपने स्टेटस पर कोई मैसेज लिखना चाहते हैं तो आप पेंसिल ऑप्शन पर क्लिक करके और लिख सकते हैं।
अगर आप कोई वीडियो या फोटो लगाना चाहते हैं तो कैमरा आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी गैलरी खुल जाएगी।
गैलरी खोलने के बाद आप जिस फोटो या वीडियो को स्टेटस पर शेयर करना चाहते हैं उस पर ओके पर क्लिक करें।
तो इस तरह आप अपना WhatsApp Status बदल सकते हैं और Share भी कर सकते हैं।
WHatsA कैसे डिलीट करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना है।
WhatsApp ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर अपने WhatsApp Contact दिखाई देंगे, उसी स्क्रीन पर आपको दाईं ओर ऊपर कोने में तीन डॉट्स दिखाई देंगे।
तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको अपना WhatsApp Status दिखाई देगा और अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इसे कुछ देर प्रेस करना होगा।
कुछ देर होल्ड करने के बाद आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना WhatsApp Status Delete कर सकते हैं।
WhatsApp Status कैसे हटाएं?
अगर आप WhatsApp Status Detele करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना होगा:-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Application को ओपन करना है।
WhatsApp ओपन करने के बाद आपको Status सेक्शन में जाना है।
वहां जाने के बाद आप सभी का क्या हाल है।
यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे।
इन विकल्पों में से आपको Delete के विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपका WhatsApp Status डिलीट हो जाएगा।