Home Aansu Shayari Aansu Shayari

Aansu Shayari

0
Aansu Shayari
Aansu Shayari

Aansu Shayari

क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है.

दे देंगे मुस्कराहट आंसुओं के बदले में,
मगर हजारों में एक कोई मुझे समझे तो जरा..!!

सब कुछ लुटा दिया तेरी मोहब्बत में कमबख्त आँसू ही ऐसे है जो खत्म नहीं होते…!!

आखिर गिरते हुए आँसू ने पूछही लिया,

मुझसे गिरा दिया न, मुझे उसके लिए?””जिसके लिए तू कुछ भी नही

अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना हर सुबह

मेरे तकिये का बदला हुआ रंग मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता…

पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं, चलो ना थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आँसू बाँट लेते हैं

Aansu Shayari

मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भी तेरी याद मे बह जाना लिखा था

आँखों से बहता पानी झरना है या है कोई समंदर
हर पल क्यों ये लगता है जैसे कुछ टूट रहा है मेरे अंदर।

माना की बहुत पढ़े लिखे हो आप ..पर किसी के बहते आँसुओं के दर्द को ना पढ़ पाये तो अनपढ़ हो आप..!!

कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी,
ये गिरते भी उनके लिये हैं जिन्हें परवाह नहीं होती.

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से.

मुद्दत के बाद गुजरी जो उनकी गली से
कुछ याद कर के आँखों से आंसू निकल पड़े

जिसे तू चाहे वही तुझको जुदा करे
तू भी रोये किसी के लिए। …खुदा करे

हंसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।

क्या लिखूं दिल की हकीकत आरजू बेहोश है
ख़त पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है।

आंशु ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,
आंशु में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।

इत्तेफाक समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँखे जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले।

पलकों के बंधन तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे जज्बात की तौहीन कर गया।

हवा से लिपटी हुई सिसकियों से लगता है, मेरी कहानी किसी और ने भी दोहराई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here