Home Application What is YouTube Shorts || YT Short all features 2021 हिंदी में

What is YouTube Shorts || YT Short all features 2021 हिंदी में

0
What is YouTube Shorts || YT Short all features 2021 हिंदी में
What is YouTube Shorts || YT Short all features 2021 हिंदी में|| नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है और बात जब सोशल मीडिया की आती है तो ऐसा नहीं हो पाता कि टिक टॉक का नाम जुबा पर न आए. लेकिन आप जानते हैं कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसमें टिकटॉक का नाम भी शामिल है। ऐसे में भारत से टिकटॉक पर बैन लगने के बाद कई कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप तैयार कर रही हैं. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए, YouTube ने 14 सितंबर 2020 को भारत में अपना नया शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म – YouTube Shorts लॉन्च किया है। यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप टिकटॉक जैसे शॉर्ट वीडियो को शेयर और क्रिएट ही नहीं कर सकते, बल्कि फीचर के साथ वीडियो को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यूट्यूब शॉर्ट्स यूजर्स को टिकटॉक की तरह पसंद आएगा या नहीं। ऐसे में अगर आप यूजर्स के हित को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ऐप “यूट्यूब शॉर्ट्स” के बारे में पॉइंट टू पॉइंट विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। ताकि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो और आप आसानी से YouTube Shorts पर अपने छोटे-छोटे वीडियो बना सकें। तो चलो शुरू हो जाओ।

What is YouTube Shorts

दरअसल ये YouTube का एक Platform है जिसे आप YouTube App के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से यूजर्स 15 सेकेंड तक के शॉर्ट वीडियो बनाकर नए लोगों से जुड़ सकते हैं। चूंकि यह YouTube का ही एक हिस्सा है और इसी कारण YouTube Short अन्य लघु वीडियो ऐप्स की तुलना में बहुत लोकप्रिय हो रहा है। आप अपने लघु वीडियो को YouTube शॉर्ट्स पर आकर्षक सुविधाओं के साथ संपादित करके अपलोड कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल यूट्यूब शॉर्ट्स का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है और धीरे-धीरे समय के साथ इसमें और भी फीचर जोड़े जाएंगे। तो फिलहाल यूट्यूब शॉर्ट्स के सोन वर्जन में यूजर्स के लिए कौन-कौन से फीचर उपलब्ध कराए गए हैं, तो आइए आपको इन सभी फीचर्स के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताते हैं।

YouTube Shorts की विशेषताएं

YouTube शॉर्ट्स अभी डेवलपिंग फेज में है, तो इस ऐप में यूजर्स के लिए क्या-क्या फीचर दिए गए हैं। इन सभी विशेषताओं को समझने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें।
  • Music & Sound:- इस फीचर का इस्तेमाल करके आप शॉर्ट वीडियो में किसी और ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आप अपने वीडियो में लाइब्रेरी से अपनी पसंद का गाना या ऑडियो चुन सकते हैं।
  • Text:- इसमें आप वीडियो बनाने के बाद उसमें कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो में टेक्स्ट कब दिखना चाहिए और कब नहीं, यह भी तय किया जा सकता है।
  • Speed:- यह एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल वीडियो रिकॉर्डिंग की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है।
  • Timer:- Timer (उलटी गिनती) का प्रयोग करके हम रिकॉर्डिंग के लिए Start & End Point का काउंटडाउन सेट कर सकते हैं। जिसके बाद बिना फोन को छुए ऑटोमेटिक वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी अपने आप बंद हो जाएगी।

YouTube Shorts वीडियो कैसे बनाते हैं?

YouTube के मोबाइल ऐप पर शॉर्ट वीडियो बनाना बहुत आसान है, अगर आपको अपने मोबाइल से #Shorts वीडियो बनाने में समस्या आ रही है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:-
  • शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन करें।
  • ऐप को ओपन करने के बाद आपको plus साइन (+) पर क्लिक करना है।
  • Plus पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के ऑप्शन आएंगे।
  • इन विकल्पों में से अब आपको Create a Short के विकल्प को चुनना है।
  • फिर उसके बाद कैमरा ऑन करने की अनुमति दें पर टैप करें।
  • इसके बाद फोन का कैमरा शॉर्ट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ओपन हो जाएगा। अब आपको रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए Start Button पर Tap करना है।
  • इस पेज पर आपको YouTube Shorts – Add Music, Speed, Timer आदि सभी फीचर दिखाई देंगे, जिनके इस्तेमाल से आप अपने शॉर्ट वीडियो को और आकर्षक बना सकते हैं।
  • इसके अलावा आप चाहें तो फोन गैलरी में मौजूद अपनी पसंद के किसी भी वीडियो पर इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपना पसंदीदा गाना लगा सकते हैं।
  • इस तरह Friends आप YouTube Shorts पर अपनी Short Videos बना सकते हैं।

क्या आप YouTube Short Videos से पैसे कमा सकते हैं या नहीं?

अब तक हमने जान लिया है कि यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और शॉर्ट वीडियो कैसे बनाते हैं। चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि आप YouTube Shorts की मदद से YouTube Videos जैसे पैसे कमा सकते हैं या नहीं। तो आइए जानते हैं। दोस्तों जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स पर अधिकतम 15 सेकेंड तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे शॉर्ट वीडियो पर YouTube की ओर से विज्ञापन शो नहीं किए जाएंगे. और आप ये भी अच्छी तरह से जानते है की बिना ads के पैसे कमाना मुश्किल है. मतलब दोस्तों अभी YouTube शॉर्ट्स से पैसे नहीं कमाए जा सकते। लेकिन YouTube Shorts को भविष्य में अपने यूजर्स के लिए और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाएगा। हो सकता है कि आने वाले समय में YouTube को YouTube Short Videos के जरिए पैसे कमाने का मौका दिया जाए।

YouTube Shorts App कैसे डाउनलोड करें

अगर आप YouTube Shorts App डाउनलोड करने की सोच रहे हैं, तो यहां यह जानना जरूरी है कि YouTube Shorts कोई अलग ऐप नहीं है, बल्कि YouTube द्वारा Short Video Platform को YouTube App में जोड़ा गया है। यानी आप YouTube Short का इस्तेमाल उसी YouTube ऐप में कर सकते हैं जो आपके मोबाइल में है। हो सकता है कि कुछ यूजर्स को YouTube ऐप में शॉर्ट्स का ऑप्शन न मिल रहा हो, इसलिए इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने फोन में मौजूद YouTube ऐप को अपडेट करना होगा। जैसे ही आप इसे अपडेट करेंगे यह ऑप्शन आ जाएगा।

📲 Play Store App :- Download

क्या डेस्कटॉप पर YouTube Short का इस्तेमाल किया जा सकता है?

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या पीसी या किसी डेस्कटॉप डिवाइस पर यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि फिलहाल इसे सिर्फ एंड्रॉयड फोन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही इस YouTube Shorts 2021 को लॉन्च किया गया है। लेकिन इसे भविष्य में नए उपयोगों के साथ अधिक अद्यतन संस्करण में लॉन्च किया जा सकता है या इसे कंप्यूटर/पीसी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। निष्कर्ष: आज के लेख में हमने आपके साथ YouTube शॉर्ट्स से संबंधित जानकारी शेयर की है। आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। शुक्रिया..!! Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here